उत्तराखंड में काठगोदाम में टूटेंगी व्यापारियों की दुकानें, दुकानों पर लगाए निशान- अफसरों ने कस ली कमर
पिछले वर्ष दिसंबर में शासन ने चौराहों व तिराहों के चौड़ीकरण को वित्तीय स्वीकृति दी थी। काठगोदाम नरीमन तिराहा भी इसमें शामिल है। ऊपरी हिस्से में रोडवेज केएमवीएन व अन्य सरकारी संपत्ति के हिस्से को तोड़ सड़क चौड़ी कर दी गई है। अब नीचे की तरफ काम चलेगा। एई अनिल कन्नौजिया ने बताया कि सड़क के मध्य से दोनों तरफ 12-12 मीटर जगह की जरूरत है।
चौराहे और तिराहे चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत काठगोदाम में रेलवे स्टेशन के सामने लोनिवि की ओर से आठ दुकानों पर नपाई के बाद लाल निशान लगा दिए हैं। ये हिस्सा खाली होने के बाद सड़क को चौड़ा किया जाएगा।
पिछले वर्ष दिसंबर में शासन ने चौराहों व तिराहों के चौड़ीकरण को वित्तीय स्वीकृति दी थी। काठगोदाम नरीमन तिराहा भी इसमें शामिल है। ऊपरी हिस्से में रोडवेज, केएमवीएन व अन्य सरकारी संपत्ति के हिस्से को तोड़ सड़क चौड़ी कर दी गई है। अब नीचे की तरफ काम चलेगा। एई अनिल कन्नौजिया ने बताया कि सड़क के मध्य से दोनों तरफ 12-12 मीटर जगह की जरूरत है। नपाई के बाद उसी हिसाब से लाल निशान लगाए गए हैं।