सांसद अजय भटट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुईं सम्पन्न ।

हल्द्वानी–सांसद श्री भटट ने बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। श्री भटट ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर अधिकारी कार्यों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित गति से पूर्ण कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें।

सांसद श्री भटट ने अधिकारियों से कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा जनपद में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जिन विकास योजनाओ पर प्रोजेक्ट बनने है उसमें जनप्रतिनिधियों को सूचना देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जनपद में जो योजनायें पूर्ण हो चुकी है या शिलान्यास होना है जनप्रतिनिधि को अवश्य सूचना दे ताकि सरकार द्वारा विकास योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुचे।

बैठक में मण्डी परिषद के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की। एमडी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुख्य सचिव को पत्र लिखने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा ओखलकांडा महाविद्यालय पतलोट भवन का निर्माण कार्य मण्डी परिषद द्वारा किया गया कार्य पूर्ण हो चुका है नवनिर्मित भवन की गुणवत्ता सही नही होने से छत वर्षाकाल में टपक रही है। उन्होंने जांच के आदेश दिये।

बैठक में एचपीसीएल के द्वारा हल्द्वानी शहर मे गैस पाईप लाईन की प्रगति पर सांसद ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि गैस पाईप लाईन गुणवत्ता के साथ बिछाई जाए शीघ्र की एचपीसएल के द्वारा बिछाई जा रही गैस पाईप लाईन का निरीक्षण किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *